Jio के सिम में रिचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक कैसे पाए
आज के समय में मंहगाई इतनी बढ़ गयी है की लोग बहुत परेशां है और जिनके पास मोबाइल है वो अपने फ़ोन के रिचार्ज को लेकर काफी परेशां रहते है। लेकिन हमारे देश में मोबाइल रिचार्ज काफी सस्ता है और देशो के मुकाबले। आज मैं आपको एक ऐसी कैशबैक ऑफर के बारे में बताने वाला हु जिसको अप्लाई करने के बाद आपका रिचार्ज और भी सस्ता हो जायेगा।
ये कैशबैक ऑफर सिर्फ jio यूजर के लिए ही है। Jio अपने ग्राहकों को कुश करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ ऑफर देता रहता है। jio के इस ऑफर में आपका 199 रुँपये वाला रिचार्ज 149 रुपये में हो जायेगा। इस ऑफर में आपको 50 रुपये का छुट दिया जा रहा है अगर आप 199 रुपये से ऊपर का रिचार्ज करते है तभी आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है।
Jio में 199 वाला रिचार्ज 149 में कैसे करे
चलिए आपको बताता हु की कैसे इस ऑफर को activate कर सकते है। इस ऑफर का फायदा लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
सबसे पहले आप अपने फ़ोन में my jio app में जाये उसके बाद रिचार्ज बटन पर क्लिक करे। अब आपके सामने सभी प्लान्स की लिस्ट आ जाएगी आप उनमे से किसी एक प्लान को चुने ध्यान रहे प्लान 199 या उससे ऊपर का होना चाहिए।
अब आपके सामने जैसा निचे दी गयी फोटो है वैसा इंटरफ़ेस आयेगा। उसके बाद आपको Apply Discount Voucher लिखा दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक पॉपअप खुलके आयेगा जिसमे लिखा होगा 50 रुपये और नीचे अप्लाई का बटन होगा। आप अप्लाई बटन पर क्लिक करे।
अब आपके स्क्रीन पे 199 वाला रिचार्ज का प्राइस 149 हो जायेगा। अब आप Phone Pay या Amozon Pay या डेबिट कार्ड की मदद से रिचार्ज कर ले।
अगर आपके फ़ोन में ये वाउचर अप्लाई करने का आप्शन नहीं आ रहा है इसका मतलब आपके jio नंबर पर कोई भी वाउचर अभी उपलब्ध नहीं है।
कैशबैक वाउचर कैसे चेक करे
सबसे पहले my jio app में जाये और फिर मेनू बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन खुलके आएंगे जिसमे से आपको वाउचर का एक आप्शन दिखाई देगा। अब आपको वाउचर पर क्लिक करना पड़ेगा।
अब आपके jio नंबर पर जितने भी वाउचर होंगे सभी आपके सामने आ जायेंगे। अगर आपके नंबर पर कैशबैक ऑफर नहीं शो हो रहा है तो कुछ दिन तक इन्तेजार करे हो सकता है आपके नंबर पर ये ऑफर आ जाये। लगभग सभ jio यूजर के पास ये वाला वाउचर है मेरे jio नंबर पर तो 44 ऐसे jio वाउचर मौजूद है।