6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Redmi Note 12 Pro सीरीज मई में होगी लॉन्च!
Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है, लेकिन Redmi Note 12 Pro सीरीज को लेकर स्मार्टफोन बाजार गर्म होने लगा है।
रेडमी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। इसके साथ में फोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है।
हालांकि, रेडमी की ओर से इस सीरीज को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है। TENAA पर आई इस लिस्टिंग से पता चलता है कि सीरीज चीन में मई 2022 में ही लॉन्च होगी।
Redmi Note 12 Pro के लिए टिप्स्टर Digital Chat Station ने TENAA लिस्टिंग की इमेज Weibo पर शेयर की हैं।
टिप्स्टर ने लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें फोन का मॉडल नम्बर 22041216C बताया गया है।
इसके अलावा एक मॉडल नम्बर, 22041216UC का भी जिक्र किया गया है जो कि Redmi Note 12 Pro+ का बताया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार दोनों ही डिवाइसेज डाइमेंशन और डिस्प्ले साइज में एक जैसे हैं।
TENAA लिस्टिंग में फोन के लॉन्च डेट के बारे में नहीं पता लगता है, लेकिन अफवाहें कहती हैं कि सीरीज को मई में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि भारत में इसका लॉन्च सितम्बर के करीब होगा।