Aashram 3 episode kab aayega हम आपको बता दे की आश्रम 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। जैसे ही आश्रम 3 की शूटिंग पूरी हो जाएगी उसके बाद इसको पूरी तरह से एडिटिंग और vfx करके तैयार किया जायेगा। उसके बाद ये release के लिए उपलब्ध होगी।
आश्रम web सीरीज भारत के ढोंगी बाबाओ पर आधारित कहानी पर बना हुआ है। आश्रम web सीरीज में दिखाया गया है की किस तरह ढोंगी बाबा आपके आस्था और विस्वास का नाजायज फायदा उठाते है और आपके आस्था के साथ खिलवाड़ करते है।
आश्रम 3 की कहानी बाबा राम रहीम और आसाराम जैसे बाबा पर आधारित है। इन बाबाओ को तो आप जानते ही होंगे कैसे ये लोग भी भक्तो के आस्था के साथ खेलते थे। आश्रम 3 में बाबा का किरदार बोबी देओल निभा रहे है जिन्हें बाबा निराला का किरदार दिया गया है।