Ashram 4 का टीजर जारी, आएगा और भी मजा, बाबा मिलेंगे जेल में
MX Player ने कहा, ”बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं, इसलिए Ashram3 के एपिसोड के साथ Ashram4 की एक झलक भी साथ लाए हैं।
जी हां Ashram 4 वेब सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि Bobby Deol की इस पॉपुलर सीरीज Ashram का तीसरा सीजन 3 एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध हो चुका है
और उसी के साथ प्रकाश झा ने अपकमिंग सीजन 4 के टीजर को (Ashram 4 Teaser Release) भी लॉन्च कर दिया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।
टीजर से साफ है कि पम्मी इस बार और ताकत के साथ बाबा निराला के साथ भोपा भाई उर्फ भोपा स्वामी से बदला लेकर रहेंगी।
Aashram Season 4 release date
Bobby Deol Webseries Aashram को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसी को देखते हुए इसके चौथे सीजन की घोषणा की गई है।
MX Player द्वारा जारी किए गए टीजर के अनुसार एक बदनाम Ashram 4 अगले साल यानी 2023 में रिलीज किया जाएगा।
हालांकि, अभी स्ट्रीमिंग डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि साल 2023 में भी जून में ही इसे रिलीज किया जाएगा।
Aashram 4 में होंगे ये किरदार
बॉबी देओल की Ashram 3 की तरह ही Ashram 4 के सभी एपिसोड्स को साथ में एक ही दिन (Ashram 4 Release Date) रिलीज होंगे।
वहीं, आश्रम के चौथे सीजन में बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल और अनुरिता झा महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।