Bhool Bhulaiyaa 2 - 'भूल भुलैया 2' से सामने आया तब्बू का फर्स्ट लुक, चुड़ैल के साए में घिरी आईं नजर
'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, एक-एक कर फिल्म के एक्टर्स अपना लुक रिवील करने लगे हैं।
बीते दिन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म में अपने किरदार से पर्दा से उठाया था,
वहीं अब शुक्रवार को फिल्म की दूसकी अभिनेत्री तब्बू ने भी अपने लुक से रूबरू कराया है
जो हॉरर प्लस कॉमेडी फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है।
'भूल भुलैया 2' से तब्बू का फर्स्ट लुक एक्ट्रेने ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
जिसमें वह काफी खौफ में नजर आ रही हैं। इस मोशन पोस्टर में सबसे पहले तब्बू की परेशान आंखों को दिखाया गया है
धीरे-धीरे पोस्टर आगे बढ़ता है और तब्बू के पीछे रखा एक आइना दिखता है।
जिसमें चुड़ैल का साया नजर आता है और पीछे से चुड़ैल के हंसने की आवाज भी सुनाई देती है।
जिसे सुनकर तब्बू के होश उड़े हुए नजर आते हैं
पोस्ट को शेयर करते हुए तब्बू ने कैप्शन में लिखा है, "चुड़ैल या देवी या दोनों के बीच में से कोई... "
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है
और उनके लुक को देखकर एक्साइटेड और अमेंजिग जैसे कई कमेंट किए हैं।
'भूल भुलैया 2' की बात करें तो फिल्म को अनीस बजमी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज के बैनर तले इसे बनाया जा रहा है।
फिल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी के अलावा कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में है