सीडीएस की प्रथम पाली की परीक्षा के बाद छात्र बोले, उम्मीद से आसान था पेपर
घ लोक सेवा आयोग की ओर से बरेली में सीडीएस की परीक्षा 11 केंद्रों पर तीन पालियों में जबकि एनडीए की परीक्षा 29 केंद्रों पर दो पालियों में चल रही है।
इसके साथ ही जिले में एनडीए की परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सीडीएस की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आये परीक्षार्थियों ने बताया कि उम्मीद से बेहतर पेपर हुआ
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से चल रही है। हर वहीं तीसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होनी है।
उधर एनडीए की दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी
बता दें एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए जिले के 40 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) की परीक्षाओं के द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में प्रवेश मिलता है। ये दोनों परीक्षाएं UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती हैं
फिर भी भर्ती, प्रशिक्षण, वेतन, भत्तों, पदोन्नति के अवसर आदि को लेकर इनमें कई समानताएं और अंतर हैं
एनडीए परीक्षा के लिए जहां अभ्यर्थियों की उम्र साढ़े 16 से साढ़े 19 वर्ष होनी चाहिए, वहीं सीडीएस की परीक्षा 19 से 25 वर्ष तक के अभ्यर्थी दे सकते हैं
एनडीए की परीक्षा के लिए जहां 12वीं पास होना जरूरी होता है, वहीं सीडीएस के लिए स्नातक डिग्री आवश्यकत है।