– पकज त्रिपाठी अखंडानंद यानि कालीन भैया के किरदार में नजर आएंगे। – श्वेता त्रिपाठी गजगामिनी गुप्ता यानि की गोलू गुप्ता के किरदार में नजर आयेंगी।
मिर्ज़ापुर सीजन 3 की कहानी
जैसा की अपने season 2 में देखा की मुन्ना भैया को गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने गोली मार और मुन्ना भैया मर गए और कालीन भैया भी घायल हो जाते है लेकिन उन्हें शरद सुकला बचा कर घर लाता है।